इस बीच उनके पति रघुनाथ खाना नहीं मिलने के कारण बीमार पड़ गए और इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई। वृद्धाश्रम में रहने वाले अन्य निराश्रित बुजुर्गों का आरोप हैं कि उन्हें पिछले 5- 6 महीने से सरकार से मिलने वाला पैसा नहीं मिला है जिसकी शिकायत उन्होंने सतना कलेक्टर से भी की थी लेकिन अफसरों ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। पैसा नहीं मिलने के कारण उनके सामने खाने का संकट हो गया है।
प्रशासन भूख से मौत का मामला सामने आने के बाद अब पूरे मामले की लीपापोती में जुट गया है। प्रशासन के अधिकारी रघुनाथ की मौत के पीछे बीमारी वजह बता रहे हैं, लेकिन वृद्धाश्रम को 6 महीनें से पैसा नहीं मिलने के आरोप पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।