बिहार के समस्तीपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लोको डीजल शेड के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (डीएमई) ने फर्जी कार्यालय आदेश दिखाकर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के समीप वर्षों से खड़ी छोटी लाइन का पुराना वाष्प इंजन ही कबाड़ी को बेच दिया।इस मामले में लंबे समय बाद मुख्य आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव रंजन झा को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
खबरों के अनुसार, यह पूरा मामला 14 दिसंबर 2021 का है, जब समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा, हेल्पर के साथ पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास कई साल से खड़े वाष्प इंजन को गैस कटर से कटवा रहे थे। उसी वक्त आउट पोस्ट प्रभारी ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो इंजीनियर ने डीजल शेड के डीएमई का एक पत्र दिखाते हुए कहा कि आरपीएफ को लिखित रूप से मेमो दिया गया है।