मूसलधार बारिश के मद्देनजर IMD ने केरल के 11 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (21:08 IST)
कोच्चि। केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से बमुश्किल 2 दिनों की राहत के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को राज्य के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में गुरुवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ALSO READ: Uttarakhand Rain : आसमान से आफत की बारिश, अब तक 34 की मौत, 5 लापता, CM धामी ने किया 4 लाख के मुआवजे का ऐलान
 
मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में 20 अक्टूबर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं 21 अक्टूबर के लिए कन्नूर और कासारगोड छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ALSO READ: Weather Round UP: उत्तराखंड से केरल तक बारिश का कहर, 46 की मौत
 
मौसम विभाग द्वारा 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा वर्षा की संभावना पर रेड अलर्ट, 6 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना पर ऑरेंज अलर्ट और 6 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना पर येलो अलर्ट जारी किया जाता है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी