पुलिस ने बताया कि शिवमूर्ति के गायब होने की सूचना उनके पिता चिन्नासामी ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र सोमवार से लापता है। पुलिस ने जीपीएस सिस्टम के जरिये उनकी कार पर नजर रखी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही पुलिस पेट्रोल टीम ने अम्बुर तालुक में मंगलवार की रात को एक कार को रोका। कार में तीन लोग सवार थे।
पुलिस से पूछताछ में तीनों ने बताया कि हत्या करने में शिवमूर्ति का मित्र मूर्ति भी शामिल था। उन्होंने बताया कि मूर्ति की पत्नी के शिवमूर्ति के साथ अवैध संबंध थे। मूर्ति की पत्नी शिवमूर्ति की फैक्टरी में काम करती है। मूर्ति के कहने पर उन्होंने हत्या को अंजाम दिया और शव को डैम में फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानादेही पर होशूर के निकट शिवमूर्ति के शव को डैम से निकाला। पुलिस इस मामले में मूर्ति की तलाश कर रही है। (वार्ता)