सिंगापुर के निर्माण भारतीय को योगदान
बीसवीं शताब्दी की शुरुआत में सिंगापुर के निर्माण में चीनी और मलय मूल के लोगों के अलावा तीसरा बड़ा समुदाय तमिलनाडु से आए लोगों का था। वो परिवार आज भी यहां आबाद हैं। तमिल भाषा सिंगापुर की सरकारी भाषाओं में से एक है। यहां के मंत्रिमंडल में तमिल समुदाय के कई मंत्री हैं जिनमें विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन प्रमुख हैं।