'पद्मावत' को लेकर विरोध, मुजफ्फरपुर में फाड़े पोस्टर
गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (17:18 IST)
पटना। फिल्म 'पद्मावत' को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों ने विरोध किया। खबरों के मुताबिक लोगों ने सिनेमा हॉल के बाहर लगे फिल्म 'पद्मावत' के पोस्टर फाड़ दिए। विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। फिल्म 25 जनवरी को सभी राज्यों में रिलीज होगी।
मुजफ्फरपुर में लोगों ने प्रदर्शन के दौरान फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात सरकारों के इस नोटिफिकेशन पर भी स्टे लगा दिया है। भाजपा समर्थित 4 राज्यों ने 'पद्मावत' की रिलीज पर रोक लगा रखी थी।