जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों और बस्तियों को निशाना बनाकर रातभर गोलीबारी की। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पिछले 4 दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और कुछ अन्य घायल हो गए।
अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी शनिवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रुकी। अधिकारी ने बताया कि साई, त्रेवा और जबाउल गांवों में पाकिस्तान की गोलीबारी में 1 मंदिर, 2 मकानों और 3 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। रातभर हुई गोलीबारी में 3 मवेशी भी मारे गए।