श्रीनगर। पाक सेना ने पुंछ तथा राजौरी के कई सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जबरदस्त गोलाबारी की है। पाक गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के दावानुसार, जवाबी कार्रवाई में उस पार भी भारी क्षति पहुंचाई गई है। इस बीच कुलगाम में सुरक्षाबलों पर हुए एक ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
प्राथमिक सूचना के आधार पर उन्होंने बताया कि ग्रेनेड से हुए विस्फोट में सहायक उपनिरीक्षक राजिंद्र सिंह घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि पूरे इलाके की तत्काल घेराबंदी कर दी गई और हमलावरों की तलाश की जा रही है। घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी भी आतंकवादी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।