अधिकारियों के अनुसार लगभग 2 सप्ताह पहले राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए की गई भारी गोलीबारी एवं गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया था तथा एक अधिकारी समेत 2 अन्य घायल हो गए थे। 2 सितंबर को पाकिस्तान सेना द्वारा राजौरी के केरी सेक्टर में किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई। (भाषा)