बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार और बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पुरुलिया में साधुओं के एक ग्रुप को घेरकर पीटने का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। वीडियो में साधुओं के समूह को भीड़ द्वारा पीटा जा रहा है और लोग बचाने के बजाए तमाशबीन बने हुए हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
बताया जा रहा है कि साधुओं ने सड़क पर बच्चियों से पता पूछा था। इस पर लोगों ने शक के आधार पर साधुओं को पिटना शुरू कर दिया। वीडियो में आक्रोशित भीड़ भगवा कपड़े पहने एक साधू के बाल पकड़कर खींच रही है। उसे निर्वस्त्र कर डंडों से पीटा जा रहा है। साधु अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा है, साथ ही वह रहम की भीख भी मांग रहा है।