पणजी सीट पर 4803 वोटों से जीते सीएम मनोहर पर्रिकर

सोमवार, 28 अगस्त 2017 (10:02 IST)
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश चोडानकर को 4,803 मतों से हराकर पणजी विधानसभा उपचुनाव में आज जीत हासिल कर ली। पर्रिकर को 9,862 और चोडानकर को 5,059 मत मिले।
 
गोवा सुरक्षा मंच के अध्यक्ष आनंद शिरोडकर को मात्र 220 मत मिले और 301 लोगों ने ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) का बटन दबाया।
 
मतदान 23 अगस्त को हुआ था। भाजपा के गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बाद पर्रिकर ने मार्च 2017 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें