पटना में जिला मजिस्ट्रेट कुमार रवि और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बेयूर मॉडल सेंट्रल जेल पर छापा मारा। यहां उन्होंने सामान की जांच करने वाली मशीन खराब पाई और जेल के अधीक्षक को तत्काल इसे ठीक कराने को कहा। हालांकि इस जेल के भीतर कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। मुजफ्फरपुर की जेल में भी छापे मारे गए, जहां से मोबाइल फोन, चार्जर, सिम कार्ड, कैंची और पेन ड्राइव सहित 20 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि बिहार के 4 रेल पुलिस जिला सहित 44 पुलिस जिलों में छाप मारे गए। इन छापों में 91 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, 56 मोबाइल चार्जर, 1 पेन ड्राइव, 11 कार्ड रीडर, 2 एसडी कार्ड, 13 ईयरफोन, 26 चाकू, सिगरेट के 6 पैकेट, 165 ग्राम गांजा और 10 चिलम, 96,602 नकद रुपए और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। (भाषा)