Patna Hospital Murder case : पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने कोलकाता के पास न्यू टाउन से कम से कम 5 लोगों को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद आरोपियों को न्यू टाउन स्थित एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।
हत्या के एक मामले का दोषी चंदन मिश्रा बिहार के बक्सर जिले का निवासी था और वह पैरोल पर जेल से बाहर था। पटना के एक निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह बंदूकधारियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
इस हत्याकांड के बाद बिहार की सियासत गरमा गई थी। विपक्ष ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।