बिहार में नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 125 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, जानें कब से लागू होगी स्कीम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (20:41 IST)
Bihar News : बिहार कैबिनेट ने राज्यभर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए बिहार राज्य पावर होल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बिजली खपत पर 3,797 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री कुमार ने 17 जुलाई को घोषणा की थी कि राज्यभर के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
 
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए बिहार राज्य पावर होल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बिजली खपत पर 3,797 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान करेगी। बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
ALSO READ: मोतिहारी में पीएम मोदी ने बताया, 2 दशक पहले कैसा था बिहार
कुमार ने 17 जुलाई को घोषणा की थी कि राज्यभर के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इस फैसले से राज्य के लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी