काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार थे : साल 2024 में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह ने बिहार के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। तब वे भाकपा माले उम्मीदवार राजा राम सिंह से पराजित हो गए थे। सिंह ने भोजपुरी में कहा कि 'लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब।'
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान पवन सिंह के भाजपा के संपर्क में होने के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि दिलीप जायसवाल एक ऐसा अध्यक्ष है, जो सबको साथ लेकर पार्टी चलाएगा। किसी से मेरा परहेज नहीं होगा।(भाषा)