Hemkund Sahib Gurudwara: उत्तराखंड के चमोली जिले में गोविन्दघाट से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे (Hemkund Sahib Gurudwara) और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला मोटर पुल बुधवार की सुबह भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सुबह करीब 10 बजे हुई घटना में क्षतिग्रस्त मोटर पुल बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंदघाट से पुलना गांव तक बनी सड़क के लिए कुछ साल पहले ही बना था।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही अन्य सभी संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता गांवों में रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।