हरियाणा में अविवाहितों को मिलेगी पेंशन, 1.25 लाख लोगों को फायदा

मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (11:16 IST)
Haryana Pension News : हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार राज्य के 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों व महिलाओं को पेंशन देने की सरकार तैयारी कर रही है। इस योजना से करीब 1.25 लाख लोगों को फायदा होगा। सरकार करीब एक महीने के अंदर इस मामले में फैसला लेगी।
 
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान 60 साल के एक अविवाहित बुजुर्ग की मांग पर CM खट्‌टर ने यह फैसला लिया। यह पेंशन उन लोगों को दी जाएगी जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख से कम है।
 
हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां अविवाहितों को पेंशन दी जाएगी। इस पर CM की अफसरों के साथ मीटिंग हो चुकी है। एक महीने के भीतर हरियाणा सरकार इस स्कीम को लागू करने की तैयारी में है।
 
कहा जा रहा है कि अविवाहितों को सरकार 2,750 रुपए पेंशन दे सकती है। अविवाहितों के साथ ही गरीब विधुर को पेंशन देने पर विचार किया जा रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी