गर्दन काटकर हत्या, पत्थर से कुचला चेहरा

बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (15:13 IST)
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-7 के पास मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक अज्ञात व्यक्ति की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बदमाशों ने शव की पहचान मिटाने के लिए पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
 
 
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर-7 के पास एक खाली पड़े प्लॉट में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि व्यक्ति की गर्दन काटकर हत्या की गई है। शव की पहचान मिटाने के लिए भारी पत्थर से उसके चेहरे को कुचला गया है।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस को शक है कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है। इस बीच कस्बा सूरजपुर में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी