'पीपली लाइव' के सह निर्देशक बलात्कार मामले में दोषी

शनिवार, 30 जुलाई 2016 (17:50 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने फिल्म ‘पीपली लाइव’ के सह निर्देशक महमूद फारुकी को बलात्कार के मामले में दोषी पाया गया है। सजा पर फैसला दो अगस्त को होगा। 
 
कोलंबिया विश्वविद्यालय से शोध कर रही एक 30 वर्षीय छात्रा ने जून 2015 में यहां न्यू डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने में महमूद के खिलाफ इस साल मार्च में उसका बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। फारुकी को 19 जून को पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था।
 
आरोपी महमूद ‘पीपली लाइव’ की निर्देशक अनुषा रिजवी का पति है। उसकी शोध छात्रा से मुलाकात वाराणसी में हुई थी जहां पर वह बाबा गोरखनाथ पर अपने शोध के संबंध में गई थी। महमूद को एक अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे 6 जुलाई तक के लिए जेल भेजा गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें