पहाड़ दरकने से पिथौरागढ़ हाईवे बंद, बड़ी संख्या में लोग फंसे

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 25 मई 2021 (22:02 IST)
उत्तराखंड। चंपावत में आज मंगलवार को एक पहाड़ दरकने से उसका टनों मलबा सड़क पर आ गया। इसके चलते लोहाघाट और पिथौरागढ़ हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया। यह हाईवे बारिश के चलते 3 दिन के लिए बंद होने के कारण 23 मई को खुला था, लेकिन आज अचानक से पिथौरागढ़ हाईवे पर भारतोली के पास की पहाड़ी से हजारों किवंटल मलबा नीचे आ गया जिसके चलते पिथौरागढ़ हाईवे पर यातायात ठप हो गया है।

ALSO READ: Cyclone Yaas : तूफान यास से कई घर तबाह, एयरपोर्ट बंद
 
पहाड़ी दरकने से टनों मलबा हाईवे के दोनों तरफ आ गया जिसके चलते चंपावत और पिथौरागढ़ का आपस में एक बार फिर से संपर्क कट गया। इसके चलते हाईवे के दोनों तरफ बड़ी संख्या लोग फंस गए। सड़क मार्ग बंद होने के चलते यात्री और पिथौरागढ़ घाट के लोग अल्मोड़ा-हल्द्वानी रूट का लंबा सफर करके गंतव्य पर पहुंच रहे हैं।
 
हालांकि एनएचएआई हाईवे को खोलने में जुटा है। हाईवे पर फैले इन टनों मलबे को जल्दी हटाकर मार्ग को सुचारु करने की कवायद जारी है। पहाड़ से नीचे गिरते हुए इस मलबे को स्थानीय नागरिकों द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया है। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख