पीएम मोदी ने बचाई 8 साल की बच्ची की जान

शुक्रवार, 22 मई 2015 (16:56 IST)
आगरा। एक गरीब घर से ताल्लुक रखने वाली छात्रा दिल में छेद होने की बीमारी से ग्रस्त थी। इस बीमारी में इतना खर्चा आना था जो उसके परिवार की पहुंच से बाहर था। इसी के चलते 8 वर्षीय छात्रा तय्यबा खालिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख डाला। तय्यबा आगरा की रहने वाली है। 
पत्र में तय्यबा ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी बीमार के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा की उसके पिता मोहम्मद खालिद मोची का काम करते हैं जिसके चलते परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि उसके इलाज का खर्च उठा सके।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने तय्यबा के पत्र पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके इलाज की व्यवस्था नई दिल्ली स्थित जीबी पंत अस्पताल में की है। उसके इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।
 
तय्यबा ने बताया कि मेरे दिल में छेद है। पिता के पास मेरा ऑपरेशन करवाने के लिए पैसे नहीं हैं। मैंने टीवी पर देखा की प्रधानमंत्री सभी लोगों के लिए काम कर रहे हैं। मुझे भी जीने का हक है। बच्ची के पिता खालिद ने कहा कि बेटी की ओर से लिखे खत को मैंने दिल्ली भेजा था जिसका कुछ ही दिनों में जवाब भी आ गया। हमारी मदद करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रगुजार हूं।     

वेबदुनिया पर पढ़ें