पारडी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, 'आरोपी निखिल पटेल ने 21 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया था। वह और उसके मित्र उस दिन तड़के, 4 बड़े केक लेकर आए। इसके बाद पटेल ने तलवार निकाली और अपने मित्रों की मौजूदगी में चारों केक काटे।'
उन्होंने कहा, 'तलवार से केक काटने का वीडियो और तस्वीरें व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो गईं। इसके बाद अपराध शाखा ने पटेल के घर छापा मारा और तलवार बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।'