खूंटी में पुलिस गोलीबारी में 1 की मौत, 5 घायल

रविवार, 23 अक्टूबर 2016 (10:06 IST)
रांची। राज्य राजधानी से 40 किलोमीटर दूर खूंटी जिले के मुरहू थानांतर्गत साइको गांव में शनिवार को आदिवासी भूमि से संबंधित कानूनों में बदलाव की राज्य सरकार की कोशिशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने रांची आ रहे पारंपरिक हथियारों से लैस आदिवासी जत्थे की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए। मुठभेड़ में पुलिस के 2 वरिष्ठ अधिकारियों समेत आधा दर्जनकर्मी भी घायल हुए हैं।
 
खूंटी के उपायुक्त चन्द्रशेखर ने बताया कि शनिवार दोपहर मुरहू थानांतर्गत साइको गांव में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की खबर आई जिसके बाद वहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन लगभग 1,000 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेरकर बंधक बना लिया और एक पेड़ से बांध दिया।
 
सूचना पाकर वहां दल-बल के साथ पहुंचे जिला पुलिस मुख्यालय के उपाधीक्षक विकास आनंद लागुरी पर भीड़ ने पथराव प्रारंभ कर दिया। इस बीच भीड़ से किसी ने टांगी से वार कर पुलिस उपाधीक्षक के अंगरक्षक नरेन्द्र शर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। टांगी शर्मा की गर्दन के पास लगी। भीड़ के हमले में पुलिस उपाधीक्षक का भी हाथ टूट गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें