महिला सिपाही को किया निलंबित : पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि खजूरिया थाने में तैनात आरजू नामक महिला सिपाही ने मंगलवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार के कक्ष में घुसकर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और डंडे से पिटाई की। उन्होंने बताया कि सिपाही को निलंबित करके उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
2 महिला सिपाहियों में झगड़ा : पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया कि रामपुर के खजूरिया थाने में आरजू और अमृता नामक महिला कांस्टेबल तैनात हैं। आरोप है कि अमृता आरजू की नई स्कूटी लेकर गई थी मगर वह एक दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई तथा इसी को लेकर दोनों महिला सिपाहियों में झगड़ा हो गया। आरजू नई स्कूटी दिलाने की मांग कर रही थी। उन्होंने बताया कि मामला थानाध्यक्ष राजीव कुमार तक पहुंचा।
उनके मुताबिक, आरोप है कि कुमार ने अमृता का पक्ष लिया, जिससे आरजू नाराज हो गई और मंगलवार को जब थानाध्यक्ष अपने कार्यालय कक्ष में बैठे थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस हो रही थी, तभी सिपाही आरजू वहां पहुंच गई और कुमार की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उसकी डंडे से पिटाई कर दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour