Pooja Khedkar leaves from Washim : विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर अपने खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की कार्रवाई शुरू होने के कुछ देर बाद वाशिम से रवाना हो गईं। यूपीएससी ने उनके खिलाफ कई कार्रवाई शुरू की हैं, जिनमें फर्जी पहचान के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप
पुणे में प्रशिक्षण के दौरान शक्तियों और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने की आरोपी खेडकर ने वाशिम में सरकारी विश्राम गृह के बाहर कहा, न्यायपालिका अपना काम करेगी।उन्होंने इसी महीने की शुरूआत में वाशिम में ड्यूटी शुरू की थी। निजी कार में सवार होकर नागपुर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, मैं जल्द लौटूंगी।
खेडकर पुणे में अपनी महंगी ऑडी कार में घूमती थीं, जिस पर उन्होंने अनाधिकृत रूप से लाल-नीली बत्ती, 'महाराष्ट्र सरकार' का स्टिकर लगा रखा था और कथित तौर पर एक ठेकेदार की मदद से वीआईपी वाहन पंजीकरण संख्या भी हासिल की थी।