पोस्टर वॉर, सिद्धू से पूछा सवाल, कब छोड़ रहे हो राजनीति

शनिवार, 22 जून 2019 (12:36 IST)
लुधियाना। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लोकसभा चुनाव से पहले दिया गया एक बयान खासा महंगा पड़ रहा है। लोग अब पूछ रहे हैं कि वह राजनीति कब छोड़ रहे हैं।
 
लुधियाना के पखोवल रोड पर कई स्थानों पर पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं। इन पोस्टरों में सिद्धू से यह सवाल पूछा जा रहा है कि वह कब राजनीति छोड़ देंगे। अपने शब्दों पर अमल करने का वक्त आ गया है। हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। राहुल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 55120 वोटो से हरा दिया।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी