आप दफ्तर के बाहर पोस्टर वार, कुमार विश्वास को बताया गद्दार

Webdunia
शनिवार, 17 जून 2017 (11:14 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में वरिष्ठ आप नेता कुमार विश्‍वास और दिलीप पांडेय के बीच हुई तकरार अब पोस्टर वार में बदल गई है। आप आदमी पार्टी के बाहर लगे पोस्टर में कुमार विश्वास को गद्दार बताया गया है। 
 
ताजा पोस्‍टर में कुमार को भाजपा का यार बताया गया है। इसमें लिखा है 'भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है'। पोस्‍टर में कहा गया है कि कुमार छिप-छिप कर पीठ के पीछे हमला करते हैं, इसलिए उन्‍हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग की गई है। पोस्‍टर में केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, गोपाल राय, संजय सिंह और अमानतुल्लाह खान के फोटो भी लगाए गए है।
 
पोस्‍टर के अंत में दिलीप को इस बात के लिए धन्‍यवाद दिया गया है कि उन्‍होंने कुमार की कलई खोली। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ये पोस्‍टर किसने लगाए हैं।
अगला लेख