हमलों की समस्या के लिए कोई रेडीमेड समाधान नहीं : प्रियंका ने कहा कि मैं निश्चित रूप से यह तथ्य उठाऊंगी कि यदि हमें यहां पर इससे निपटने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं मिलती है तो उनका जीवन खतरे में रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र, राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों सहित सभी को मिलकर काम करना होगा, क्योंकि जंगली जानवरों के हमलों की समस्या के लिए कोई रेडीमेड समाधान नहीं है।
बैठक से पहले प्रियंका राधा के घर गईं जिसे पिछले सप्ताह बाघ ने मार डाला था, जब वे यहां मनंतवडी गांव में प्रियदर्शिनी एस्टेट में कॉफी बीन्स इकट्ठा करने गई थी। वन अधिकारियों ने बताया कि राधा की जान लेने वाला 'आदमखोर' बाघ सोमवार को वायनाड में मृत पाया गया और बाघ के पोस्टमार्टम से पता चला कि उसके पेट में महिला के बाल, कपड़े और एक जोड़ी बालियां मौजूद थीं।(भाषा)