नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के राजनीति में आने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वेे हमेशा से चाहते हैं कि उनकी बहन सक्रिय राजनीति में हिस्सा ले, लेकिन उन्होने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
यूपी चुनाव से पहले किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि 'मैं अपनी बहन पर सबसे ज्यादा भरोसा करता हूं। मैं हमेशा से चाहता हूं कि वह सक्रिय राजनीति में आए, लेकिन यह उसे ही तय करना है कि कब और कैसे राजनीति में आना है। यदि वह ऐसा चाहती है तो।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के प्रति कोई ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें झूठ बोलने की ट्रेनिंग आरएसएस से मिली है। एक प्रधानमंत्री के तौर पर वह सिर्फ सेल्फी मशीन बनकर रह गए हैं।' यूपी चुनावों के मद्देनजर उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस के साथ मिलकर सिर्फ नफरत और हिंसा ही ला सकती है।
राज्य के चुनावों में बसपा से गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और मायावती दोनों का हाल इस चुनाव में बेहाल होने वाला है। राज्य के चुनावों में बसपा से गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और मायावती दोनों का हाल इस चुनाव में बेहाल होने वाला है।