कर्मचारी संघ सीटू के नेता मोहनन पाडी का कहना है कि 22 अक्टूबर की रात को तुलुनाडु के डिपो में आयुध पूजा के साथ-साथ सुदर्शन होम (हवन) किया गया। इस मामले में ज्योतिषी कुंदमकुझी बालकृष्णन का कहना था कि डिपो के ड्राइवरों के एक गुट ने उनसे कहा कि डिपो में बुरी आत्माओं और भूतों का वास है। कौड़ियों की मदद से उन्होंने पता लगाया कि डिपो में 11 भूत हैं और इन्हें भगाने के लिए सुदर्शन होम करना जरूरी है।
सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों का कहना है कि वे दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या और विशेष रूप से मैंगलोर रूट पर दुर्घटनाओं से प्रभावित थे। पाडी का कहना है कि इस अवसर पर जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी जी. मोहननकुट्टी भी मौजूद थे। ड्राइवरों ने इस पूजा के लिए बीस हजार की राशि एकत्र की थी। बालकृष्णन का कहना है कि पूजा के बाद कर्मचारी उनके पास आए थे और उनसे पूछा कि हवन कितना कारगर रहा। उन्होंने कौडि़यों की मदद से पता लगाया कि डिपो के सभी भूत भाग गए हैं।