जिन 3 लोगों पर विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है उनमें 2 उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं जबकि एक तेलंगाना से है। एक जांच अधिकारी ने फोन पर बताया कि वीडियो में तीनों को डांस करते देखा जा रहा है और पीछे से भारत विरोधी एवं पाकिस्तान समर्थक नारों की आवाज आ रही है। वीडियो देखने के बाद एक व्यक्ति ने पुलिस से इस बाबत शिकायत की।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 153-ए और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। (भाषा)