डॉक्टरों के अनुसार महिला को लौकी के जूस से ब्रेन हैमरेज हो गया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार यह पहला मामला नहीं है जब लौकी का जूस पीने से किसी की मौत हुई हो। 2011 में 'इंडियन कौसिंल ऑफ मेडिकल रिसर्च' की एक एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट के बाद लोगों से अपील की थी कि लौकी के ऐसे जूस को पीने से बचें, जिसका स्वाद कड़वा या कसैला हो चुका हो। जूस का स्वाद कसैला हो तो उस में जहलीते तत्व पनप सकते हैं जो सेहत पर बुरा असर डालते हैं।