सिद्धू के सलाहकारों के राष्ट्रविरोधी बोल, कैप्टन सिंह की नसीहत, बंद करवाएं इनके मुंह

रविवार, 22 अगस्त 2021 (20:30 IST)
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों द्वारा हाल ही कश्मीर पर दिए गए बयान से मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह नाराज हो गए हैं। उन्होंने टिप्पणी को देश की शांति बिगाड़ने वाला बताया है साथ ही संवेदनशील मुद्दों पर मुंह बंद रखने की नसीहत भी दी है।
 
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्विटर पर लिखा- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के सलाहकारों के कश्मीर और पाकिस्तान पर दिए गए बयानों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान घटिया और स्पष्ट रूप से राष्ट्रविरोधी हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान पंजाब और देश की शांति बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू से नसीहत भरे अंदाज में कहा है कि इस तरह के बयानों पर लगाए लगाएं, इससे पहले कि वे देश के हितों को और अधिक नुकसान पहुंचाएं। 
 
क्या कहा था सिद्धू के सलाहकारों ने : सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने 17 अगस्त को कश्मीर को लेकर एक विवादित फेसबुक पोस्ट की थी। पंजाबी में लिखी इस इस पोस्ट में माली ने ने कश्मीर को एक 'अलग देश' बता दिया। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान ने कब्जा किया हुआ है।
 
इस पोस्ट के बाद भाजपा नेता विनीत जोशी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अकाली दल ने भी माली के इस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का कहना था कि माली का बयान शहीदों के परिवारों का अपमान है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी