पंजाब कांग्रेस में नहीं थमी कलह, सभी की नजरें अमरिंदर पर

शुक्रवार, 4 जून 2021 (09:43 IST)
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में पिछले कई महीनों से जारी कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी विवाद सुलझाने के लिए दिल्ली में मैराथन बैठकें चल रही है। इस बीच सभी की नजरें कैप्टन अमरिंदर सिंह पर लगी हुई है।
 
पिछले तीन दिनों में लगभग सभी विधायकों और सांसदों से मिलने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश रावत और जेपी अग्रवाल की सदस्यता वाले पैनल ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव में हारे उम्मीदवारों को बुलाया है। पैनल आज सबसे पहले सांसद मनीष तिवारी से बात करेगा। इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह के आज या कल दिल्ली आने की संभावना है।
 
पिछले 3 दिनों में राज्य के करीब 80 कांग्रेस नेता इस समिति के समक्ष पेश होकर अपनी बात रख चुके हैं। इनमें से अधिकतर विधायक हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सप्ताह में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। विधायक परगट सिंह समेत कई अन्य नेता भी मुख्यमंत्री से नाराज बताए जा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी