गुजरात में लगे पोस्टर, कुरान में बीफ खाने की मनाही

मंगलवार, 8 सितम्बर 2015 (09:26 IST)
अहमदाबाद। गुजरात सरकार द्वारा लगाए गए पोस्टर्स में दावा किया गया है कि कुरान में बीफ खाने पर मनाही है। पोस्टर में कहा गया है कि पशुओं में गाय सबसे जरूरी है, इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए। इसका दूध, घी और मक्खन दवाई के काम आता है जबकि इसका मीट कई बीमारियों का कारण बनता है।
 
गुजरात में लगाए गए इन पोस्टर्स में गौसेवा और गौचर विकास बोर्ड की ओर से कहा गया है कि कुरान भी गाय को बचाए रखने की बात कहता है।
 
 
इस पर लिखा है, 'अकरामुल बकरा फिनाह सैयदुल बाहिमा' जिसका मतलब बताया गया है कि 'पशुओं में गाय सबसे जरूरी है, इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए। इसका दूध, घी और मक्खन दवाई के काम आता है जबकि इसका मीट कई बीमारियों का कारण बनता है।

पोस्टर्स में अहमदाबाद में मुख्यमंत्री आनंदीबेन और इस्लामिक निशान- चांद और सितारे भी दिखाई दे रहे हैं। जन्माष्टमी के मौके पर इसके जरिए मुस्लिमों को शुभकामनाएं भी दी गई हैं।
 
 
हालांकि मुस्लिम संगठनों ने इस दावे को नकारते हुए कहा है कि कुरान में बीफ को लेकर इस प्रकार की कोई बात नहीं की गई है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें