बिग बॉस टीम ने उनसे बिग बॉस के घर में जाने के लिए मुलाकात की है। हालांकि इस पूरे मुद्दे पर राधे मां की तरफ से कोई बयान नहीं आया था। अब राधे मां पर सनसनी खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर यह खुलासा हो रहा है कि राधे मां का वफादार और नजदीकी व्यक्ति टल्ली बाबा राधे का मां बेटा है। टल्ली बाबा ऊर्फ गौरव कुमार और राधे मां ऊर्फ सुखविंदर कौर दोनों मां-बेटा हैं। अब सोशल मीडिया की इन खबरों में कितनी सचाई है यह तो राधे मां ही जानती होंगी।