Radhika Yadav Murder case : हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका नेशनल लेवल की प्लेयर थी। इन्होंने कई मेडल भी जीते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह बेटी के बार बार रील बनाने और उसके टेनिस अकादमी चलाने से नाराज था।
अधिकारियों ने बताया कि राधिका के पिता 49 वर्षीय दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक पिता ने राधिका को 5 से अधिक गोलियां मारी हैं। घटना के समय राधिका की मां भूतल पर थीं। राधिका का भाई और चाचा कुलदीप भी घर पर ही मौजूद थे। पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।