दरअसल, रघुवंश को पार्टी में गंभीर एवं लालू के कद का ही नेता माना जाता है। रघुवंश फिलहाल दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रघुवंश भी निकट भविष्य में जदयू का दाम थाम सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि लालू के समधी और बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बेटी ऐश्वर्या राय भी चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। इसके बाद यह भी खबर सामने आई थी कि ऐश्वर्या अपने पति और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं, जिनसे उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं।