रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास है कि गरीबों की भलाई हेतु निर्धारित राशि का लाभ उन्हें मिले और इसके लिए गरीबों के खाते में सब्सिडी राशि के सीधे हस्तांतरण की व्यवस्था शुरू की गई है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में यह बात कही।
कार्यक्रम में खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत हो, तो तत्काल इसकी सूचना अपने जिले के अधिकारी को दें। हर राशन दुकान के लिए निगरानी समितियों का गठन किया जाएगा। इसमें उसी क्षेत्र के 8-9 लोगों को शामिल किया जाएगा। 1800-212-5512 टोल फ्री नबंर पर भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में सांसद रामटहल चैधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष सुधीर प्रसाद, विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। (भाषा)