गांधी ने मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि वे छोटे बच्चों को परीक्षा देने के तरीके बताने पर डेढ़ घंटे का समय व्यतीत करने की बजाए उन्हें देश के लोगों को बताना चाहिए कि वे नीरव मोदी मामले में क्या करने जा रहे हैं तथा बैंकिंग व्यवस्था की सुरक्षा के लिए कौन-सा कदम उठा रहे हैं?
इस बीच गांधी की मौजूदगी में जनता दल (सेक्यूलर) के 7 विधायक जिनमें एचसी बालाकृष्णा, इकबाल अंसारी, चेलुबरायास्वामी, बीजेड जमीर अहमद खान, अकंद श्रीनिवास मूर्ति आर. तथा भीमा नायक और उसी पार्टी के दिग्गज नेता एमसी ननैया कांग्रेस में शामिल हो गए।