चप्पल 10 लाख की हो गई पर बेचेंगे नहीं, चेतराम ने कहा- राहुल गांधी जी हमारे पार्टनर बन गए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (17:49 IST)
slippers repaired by Rahul Gandhi cost 10 lakhs: पिछले दिनों यूपी के सुल्‍तानपुर से लौटते समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक मोची की दुकान पर अचानक रुक गए थे। वहां उन्होंने एक पुरानी चप्पल में सिलाई भी लगाई। अब उस चप्पल की बोली लगते-लगते 10 लाख तक पहुंच गई। हालांकि चेतराम ने इस सौदे को ठुकरा दिया और इसके बजाय वह कांच के फ्रेम में उस 'भाग्यशाली' चप्पल को रखना चाहते हैं। 
 
जिले के कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित राम चेत मोची की दुकान पर पिछले दिनों राहुल गांधी के बैठने पर आज राम चेत सुर्खियों में है। राहुल गांधी के उनकी दुकान पर बैठने से उनका भाग्य ही बदल गया है। राम चेत से जब यह पूछा गया कि राहुल गांधी जब से आपकी दुकान पर आए हैं आप कैसा महसूस कर रहे हैं, तो चेतराम ने कहा कि मेरी तो दुनिया ही बदल गई है। मुझे जो कोई नहीं जानता था अब मेरी दुकान पर आकर मेरे साथ सेल्फी लेते हैं। ALSO READ: राहुल गांधी क्‍यों अचानक सुल्‍तानपुर में इस मोची की दुकान पर रुके, किस बात का किया वादा?
 
यह पूछे जाने पर कि जिस चप्पल की राहुल गांधी ने सिलाई की थी अब उसकी बोली लग रही है। इस पर चेतराम ने कहा कि मेरे पास बहुत फोन आ रहे हैं, उस चप्पल को देने के लिए। मैंने कहा कि मैं इस चप्पल को नहीं दे सकता क्योंकि यह चप्पल मेरे लिए भाग्यशाली है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मंगलवार को मेरे पास प्रतापगढ़ से फोन आया कि जो चप्पल राहुल गांधी जी ने सिला है वह मुझे दे दो मैं तुम्हें 5 लाख रुपए दूंगा। मैंने कहा कि यह चप्पल मैं नहीं दूंगा। उसने कहा कि यदि रुपए कम हों तो मैं 10 लाख रुपए दूंगा। मैंने कहा कि मुझे चप्पल नहीं बेचना है फोन रखो।

राहुल गांधी दुकान के पार्टनर हो गए हैं : जब यह पूछा गया कि इस चप्पल का वह क्या करेंगे तो चेतराम ने कहा कि मैं इसे शीशे में फ्रेम कराकर अपनी दुकान में रखूंगा। राहुल गांधी अब हमारे दुकान के पार्टनर हो गए हैं। यह पूछे जाने पर कि वह कैसे आपके पार्टनर हुए तो उन्होंने कहा कि मेरी दुकान पर बैठकर राहुल गांधी ने चप्पल की सिलाई का काम किया है, इसलिए वह मेरे पार्टनर हैं।
 
यह पूछे जाने पर कि जब से राहुल गांधी उनकी दुकान पर बैठे हैं, उसके बाद अपने को आप कैसे महसूस करते हैं तो, चेतराम ने कहा कि यह फर्क पड़ा है कि राहुल गांधी जी के मेरी दुकान पर आने के बाद मेरे पास सरकारी विभाग के लोग आकर मेरी समस्या को जानने के लिए पूछताछ करने आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे कमेंट : आदि ने लिखा- ये तो और भी ज्यादा महंगी होनी चाहिए! आखिर राहुल जी ने सिला है, इसे तो इससे कहीं ज्यादा रुपयों में बिकना चाहिए! अब देखना है की रामचेत जी इसको बेचते हैं या नही! सुजीत कुमार ने लिखा- ये तो फकीर के 10 लाख के सूट को भी टक्कर दे रहा है। शिवम कुमार ने लिखा- राहुल के छूते ही पत्थर पारस बन गया। ALSO READ: अनुराग ठाकुर ने पूछी राहुल गांधी की जाति, गरमाई देश की राजनीति, किसने क्या कहा?
 
चेतराम से क्या कहा था राहुल ने : पिछले दिनों राहुल गांधी ने चेतराम की गुमटी पर पांच मिनट रुके, बातचीत की। सेल्फी ली और फिर रवाना हो गए। चेतराम मोची ने बताया कि जिस जूते को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। उन्होंने पूछा कि कैसे बनाते हैं। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण-पोषण कैसे चलता है। राहुल ने इस दौरान एक पुरानी चप्पल को भी ‍ठीक किया। 
 
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मोची चेतराम खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी से कहा है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं। हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया। राहुल गांधी ने भी उसे छुआ। कांग्रेस सांसद ने मोचियों के मुद्दे को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिलाया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी