वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाढ़ की तबाही झेल रहे अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में लोगों के जीवन और जीवन-यापन के साधनों के संरक्षण के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने वायनाड के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करते हुए लोगों को बाढ़ के प्रति आगाह करने के लिए चेतावनी प्रणाली लगाने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में रहने वाली आबादी को सतर्क करने के लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली को लगाकर तथा ऐसे स्थलों पर संचार सुविधा वाले भूस्खलन, बाढ़ शरणस्थल मुहैया कराकर कई लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है।