उन्होंने बताया कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा केंद्र से करीब 3,000 से 4,000 लोग धीरे-धीरे वहां से जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई।
संधू ने कहा कि शुक्रवार की हिंसा और आगजनी के संबंध में पंचकूला में छह मामले, सिरसा में चार, कैथल में 13, भिवानी में तीन, करनाल में चार, फतेहाबाद में एक, अंबाला में दो और पानीपत में एक समेत कुल 34 मामले दर्ज किए गए।