भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) भारतीय रेल की सहयोगी कंपनी है, जो खान-पान, पर्यटन और इसके ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था को देखती है।
शिकायतकर्ता ने ठाणे जिला उपभोक्ता समाधान फोरम के समक्ष बताया कि चूंकि उन्हें अगले दिन कार्यालय पहुंचना था इसलिए उन्होंने 180 रुपए में जनरल टिकट खरीदी, फिर दूसरी रेलगाड़ी के अनारक्षित बोगी में उन्होंने काफी दिक्कतों के साथ यात्रा की।
उन्होंने फोरम को यह भी सूचित किया कि आईआरसीटीसी ने ई-मेल के माध्यम से उन्हें जवाब दिया कि रेलगाड़ी सही समय पर है। बहरहाल, उन्होंने आईआरसीटीसी मुख्यालय नई दिल्ली से आरटीआई से जवाब मांगा जिसने सूचित किया कि रेलगाड़ी उक्त दिन विलंब से चल रही थी। आईआरसीटीसी ने उनके 300 रुपए भी लौटा दिए, जो उन्होंने पहली टिकट के लिए भुगतान किए थे। (भाषा)