बाढ़ और बारिश सबसे ज्यादा तबाही गुजरात में मचा रही है।आने वाले दिनों के लिए भी गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राहत कैंप में 18 हजार से ज्यादा लोग मौजूद हैं। गुजरात के जिन इलाकों में सबसे ज्यादा तबाही हुई है, उनमें नवसारी का नाम सबसे आगे है। बीते एक दिन में गुजरात में 7 लोगों की बाढ़ के चलते मौत हो गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में 2 दिन में ही 38 प्रतिशत बारिश हुई है। बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 69 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। खबरों के अनुसार, वलसाड और डांग में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
कच्छ, भरूच, डांग और तापी में भी बाढ़ और बारिश से बुरा हाल है।राज्य में बाढ़ और बारिश में फंसे करीब 28 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। राहत कैंप में 18 हजार से ज्यादा लोग मौजूद हैं।