मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि मेहदावल (संत कबीर नगर) में 13 सेंटीमीटर, गोरखपुर और डूमरियागंज (सिद्धार्थ नगर) में 11-11 सेमी बारिश हुई, जबकि श्रावस्ती में 10 सेमी, निकलौल (महाराजगंज) और बांसी (सिद्धार्थ नगर) में नौ-नौ सेमी बारिश हुई।
राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान आगरा में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बस्ती में 21 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है।(भाषा)