बेस्ट के प्रवक्ता मनोज वराडे ने कहा कि हमने महत्त्वपूर्ण मार्गों पर मंगलवार को 109 अतिरिक्त बसों का संचालन किया और बुधवार को भी कोलाबा-ठाणे मार्ग पर अतिरिक्त बसें चला रहे हैं। बेस्ट तकरीबन 4,000 बसों के बेड़े की मदद से मुंबई के यातायात नेटवर्क में अहम भूमिका निभाता है।
मंगलवार रात दफ्तरों और दूसरी जगहों पर फंसे हजारों लोग मध्य और पश्चिम रेलवे पर रेल सेवाएं बहाल होने के बाद अपने घर पहुंचे। पश्चिम रेलवे लाइन पर सेवाएं मंगलवार को आधी रात के बाद और मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर सीएसएमटी तथा कल्याण के बीच रेल सेवाएं बुधवार को सुबह बहाल हुईं। हालांकि मध्य रेलवे द्वारा संचालित हार्बर लाइन पर सेवाएं अब भी ठप हैं।
कुछ लोग ऐसे भी थे, जो घर नहीं गए और दफ्तर में ही रूककर बुधवार को की ड्यूटी शुरू कर दी। कुछ मुंबईकरों ने बृहन्मुंबई नगर पालिका के खराब आपदा प्रबंधन पर रोष जताया वहीं कुछ का कहना था कि महाराष्ट्र सरकार को बुधवार को की सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर देनी चाहिए। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को लोगों को सलाह दी थी कि जब तक बहुत आवश्यक ना हो, वे घर से नहीं निकलें।
मंगलवार को, 12 घंटे में हुई 300 मिमी बारिश से शहर के ज्यादातर हिस्सों में जीवन थम सा गया था। बारिश में फंसे लोगों ने धार्मिक स्थलों, नगरीय निकाय के स्कूलों, रेलवे स्टेशनों, दफ्तरों और कॉर्पोरेट पार्क जैसे स्थानों पर शरण ली। सड़क यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।