राज ठाकरे का दावा, 135 मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर हुई अजान, तेज आवाज में अजान तो हनुमान चालीसा का पाठ होगा
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि जहां आवाज तेज हुई, वहां एमएनएस कार्यकर्ता नमाज पढ़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि 90 फीसदी मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान नहीं हुई। हालांकि 135 मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान हुई, जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगातार फोन आ रहे हैं। कई स्थानों पर हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एमएनएस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। राज ठाकरे ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर आवाज कम होनी चाहिए। मस्जिदों पर से भी लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए। यह धार्मिक नहीं सामाजिक मुद्दा है। मैं महाराष्ट्र में शांति चाहता हूं।