भरतपुर में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़ी यात्रियों से भरी बस से टकराया ट्रक, 11 की मौत

बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (08:15 IST)
Rajasthan Accident News : राजस्थान के भरतपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में यात्रियों से भरी एक बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हुए हैं।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, हादसा बुधवार तड़के 5.30 बजे हुआ। बस में सवार यात्री गुजरात के भावनगर से मथुरा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस खराब हो गई। इस वजह से ड्राइवर समेत अन्य यात्री भी बस से उतर गए।
 
अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी और यात्रियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे से हड़कंप मच गया। हादसे में बस में सवार 6 पुरुष और 6 महिला यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 
भरतपुर के पुलिस कप्तान मृदुल कछावा ने बताया कि भरतपुर जिले के हंतरा के पास जयपुर-आगरा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। शवों को अस्पताल ले जाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी। घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'राजस्थान के भरतपुर के पास हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। हादसे में गुजरात के तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।'
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी