22 साल की आशा बैरवा प्रसव के लिए अस्पताल आई थी, ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। आशा ने परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। इस पर पुलिस ने डॉक्टर अर्चना शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अगर अस्पताल में मौत हुई है तो इलाज में लापरवाही की धारा 304 लगाकर और कमेटी बनाकर जांच कर सकते हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस ने अस्पताल स्टाफ के खिलाफ 302 में मामला दर्ज कर लिया।